*राजस्थान में अनलॉक में पहली भर्ती:प्रधानाध्यापक प्रवेशिका के 83 पदों पर होगी भर्ती; RPSC ने जारी किए निर्देश, 14 जून से कर सकेंगे आवेदन, 13 जुलाई लास्ट डेट*📚👇🏻

अजमेर

प्रदेश में शुरू हो रहे अनलॉक के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पहली भर्ती निकाली गई है। आयोग संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक प्रवेशिका के 83 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन पदों के लिए 14 जून से आवेदन किए जा सकेंगे। आयोग द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया है।

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए 13 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध कराई गई है । ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाईन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। Recruitment Portal पर आधार आधारित One Time Registration (OTR) भी कर अभ्यर्थी परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है