गौरव दिवस
आज से उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्सेस ई-मित्र पर भी उपलब्ध हो गये हैं। अब विद्यार्थी राजस्थान  के 80 हजार e-Mitra ई-मित्र कियोस्क से उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं। ई-मित्र के बंधुओं को प्रोत्साहन मिले व अधिक से अधिक विद्यार्थी ई-मित्र कियोस्क से ही कोर्स खरीदे इसके लिए ई-मित्र से कोर्स खरीदने पर विद्यार्थियों को 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।जैसे उत्कर्ष एप में RAS Pre का ऑनलाइन कोर्स 5000 रूपये में उपलब्ध है तो ई-मित्र से खरीदने पर विद्यार्थी को 4500 रूपये ही देने होंगे।ई-मित्र कियोस्क पर उत्कर्ष की सर्विसेज लिस्टेड होना ‘उत्कर्ष परिवार’ के लिए गौरव की बात है।